Events and Activities Details
Event image

Extension lecture on cybersecurity by NSS cell


Posted on 09/09/2024

प्रैस नोट (09/09/24) "साइबर सुरक्षा व्याख्यान" दिनांक: 09/09/24 आज दिनाँक 09 सितंबर, 2024 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेना योजना (NSS) के अंतर्गत एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय "साइबर सुरक्षा " रहा। इस अवसर पर वक्ता के रूप में डॉ राजेश डावर, सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस रहे। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर ठगी से बचाव करने के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया। उन्होंने अपनी PPT स्लाइड्स के माध्यम से तथा दिन-प्रतिदिन में होने वाली ठगी की घटनाओं के उदाहरण देते हुए सतर्क रहने का आह्वान किया। इस एक घंटे के व्याख्यान में विद्यार्थियों ने पूरी एकाग्रता से व अनुशासन में रहते हुए, वक्ता डॉ राजेश डावर के विचारों को सुना। इस अवसर पर श्री साहिल सभरवाल, NSS कार्यक्रम अधिकारी ने वक्ता डॉ राजेश डावर का आभार प्रकट किया। यह कार्यक्रम कार्यकारी प्राचार्य डॉ प्रदीप कुंडू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस दौरान डॉ नवीन, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, डॉ विजेंद्र लौरा, सहायक प्राध्यापक भूगोल, श्री विजेंद्र दुग्गल (सहायक प्राध्यापक भूगोल, डॉ शैलेश कलकल (सहायक प्राध्यापक भूगोल) आदि उपस्थित रहे।